Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा नेता जग्गू पर साल 2000 में दर्ज हुआ था छात्र नेता...

सपा नेता जग्गू पर साल 2000 में दर्ज हुआ था छात्र नेता की हत्या का पहला मुकदमा


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा नेता जग्गू यादव का अपराध की दुनिया से पुराना नाता है| उसके खिलाफ साल 2000 में छात्र नेता की हत्या का पहला मुकदमा कोतवाली फर्रुखाबाद में दर्ज हुआ था| उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नही देखा|
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें जग्गू यादव को गैंगेस्टर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| वर्तमान में जग्गू पर कोतवाली फर्रुखाबाद, थाना अमृतपुर, कोतवाली मोहम्मदाबाद को मिलाकर कुल 19 मुकदमें दर्ज हैं| जिसमे साल 2000 में शहर कोतवाली में बद्री विशाल डिग्री कालेज में छात्र नेता अखंड प्रताप सिंह की हत्या का पहला मुकदमा भी जग्गू पर दर्ज किया गया था| उसके बाद उनके ऊपर मुकदमों की संख्या बढती चली गयी| जिसमे हत्या, जान लेवा हमला , मारपीट, गुंडा एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं|

Most Popular

Recent Comments