Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर: टूटी पाइप लाइन ठीक करने का काम शुरू

खबर का असर: टूटी पाइप लाइन ठीक करने का काम शुरू


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 15 दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही के चलते टूटी पानी की पाइप लाइन को दुरस्त करनें का काम जेएनआई पर समाचार प्रकाशित होनें के चंद घंटे में ही शुरू हो गया |

शहर के मोहल्ला घेर शामू खां में बिजली खम्भा लगाने के दौरान पानी की पाइप फूट गयी थी | जिससे लाखों लीटर पानी नाली में वह गया| गुरुवार दोपहर अपके प्रिय जेएनआई न्यूज में यह प्रमुखता से पालिका की लापरवाही से दो सैकड़ा परिवारों का गर्मी में सूखा हलक, नालियों में वह रहा पानी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था| खबर के चंद घंटो में ही पालिका नें मामले का संज्ञान लेकर पाइप लाइन की रिपेयरिंग का कार्य शुरू करा दिया|



Most Popular

Recent Comments