लखनऊ:प्रदेश के कई जिले भीषण लू की चपेट में हैं। मई के बाद जून माह भी गर्मी का रिकार्ड तोड़ रहा है। 47.5 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर एयरपोर्ट क्षेत्र प्रदेश में सबसे गर्म रहा और प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में 15 जून तक लू की चेतावनी जारी की गई है। मानसून 24 जून तक आएगा।लू की वजह से परेशानी बढ़ सकती है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार दिन तक भीषण गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। । हीट वेव की वजह से परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवा भी चलेगी। दिन और रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।