Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWप्रदेश की नौ व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव में खोई जमीन वापस पाने...

प्रदेश की नौ व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव में खोई जमीन वापस पाने की कवायद में भाजपा

लखनऊ:लोकसभा चुनाव में लगे झटके से उबरते हुए प्रदेश भाजपा ने अभी से विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर मंथन शुरू कर दिया है। कुछ महीने में ही नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। भाजपा इन सीटों को जीतकर खोई हुई जमीन वापस पाने के साथ ही बड़ा संदेश देने की कोशिश में है।यह सीटें उन विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हो रहीं हैं,जो सांसद चुने गए है।जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मैनपुरी जिले की करहल, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर,अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी व मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट समाजवादी पार्टी के पास हैं। वहीं जो सीटें भाजपा के पास हैं उनमें फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की है।प्रवीण फूलपुर से विधानसभा चुनाव भी जीते थे। हाथरस से अनूप वाल्मीकि जीते हैं, वह खैर से विधायक थे। गाजियाबाद से अतुल गर्ग ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने लोकसभा में पाए झटके को इन उपचुनावों में भाजपा को जीत दिलाकर पूरी करने की कवायत में है|

Most Popular

Recent Comments