Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रकों की भिंडत में हेल्पर की मौत,चालक घायल

ट्रकों की भिंडत में हेल्पर की मौत,चालक घायल


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दो ट्रकों की आगे-पीछे से भिंडत हो गयी| जिसमे ट्रक के हेल्पर नें दम तोड़ दिया जबकि चालक घायल हो गया| उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया |

रामपुर के सोहरा राजा नगर निवासी 35 वर्षीय भूरा पुत्र राजन ट्रक चालक 28 वर्षीय सोहेब अली निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड के साथ हेल्पर था| वह महाराष्ट्र से केला भरकर रुद्रपुर जा रहे थे| थाना मऊदरवाजा के बघार के निकट सोहेब के ट्रक का प्रेशर खराब हो गया| जिससे उसका ट्रक तेज रफ्तार के साथ आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया| जिसमे परिचालक भूरा की मौत हो गयी जबकि चालक सोहेंब घायल हो गया|

Most Popular

Recent Comments