Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपत्नी से विवाद में फांसी लगाकर दी जान

पत्नी से विवाद में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पत्नी से विवाद से चलते तनाव में आये मजदूर ने बीबी को वीडियो कॉल कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जानकरी होने पर परिजनों में कोहराम मंच गया| पुलिस नें शव क पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बीबीगंज निवासी 36 वर्षीय लालू पुत्र रामदत्त शाक्य मजदूरी करने का कार्य करता था|उसका बीते दस वर्ष पूर्व अमृतपुर निवासी राधा के साथ विवाह हुआ था,मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक सप्ताह पूर्व विवाद होने पर राधा अपने मायके चली गयी|बीती रात तनाव में आये लालू ने पत्नी को वीडियो कॉल की,इसके बाद कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गयी है|मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है|


Most Popular

Recent Comments