Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबंदरों के हमले से चौथी मंजिल पर सो रही महिला एंगल में...

बंदरों के हमले से चौथी मंजिल पर सो रही महिला एंगल में लटकी



फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात छत की चौथी मंजिल पर सो रही महिला पर बंदरों नें हमला बोल दिया| घबराहट में महिला भागी तो उसका दुपट्टा गले में फंसकर एंगल में फंस गये जिससे वह गंभीर हो गयी| परिजनों नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

थाना मऊदरवाजा के काशीराम कालोनी निवासी सुनील ब्लॉक नं 78 में चौथी मंजिल पर रहते है। पत्नी मोहिनी सोमवार देर रात छत पर सोने गई तो बंदरों ने हमला कर दिया।बचने के लिए इधर उधर भागी।इसी दौरान दुप्पटा गर्दन में फस गया और वह एंगल में लटक गई।शोर सुनकर पति सुनील पहुंचे,फिर अन्य परिजन भी आ गए।किसी तरफ खींचकर ऊपर निकाला।गर्दन में दर्द और तबियत बिगड़ने पर एंबुलेस से रात डेढ़ बजे जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया।चिकित्सक ने महिला के गले में फंदे का निशान देख मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस सूचना भेज दी।


कांशीराम कालोनी निवासी महिला सोमवार देर रात चौथी मंजिल की छत पर लेटने गई।उसी दौरान बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया।जिससे महिला का दुप्पटा गर्दन में फस गया और एंगल से लटक गई।चीख पुकार सुन पति सुनील सहित अन्य परिजन आ गए।जैसे तैसे महिला को बचाया गया।जिसके बाद देर रात ही जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती करवाया गया।

शहर क्षेत्र में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है।कई बार छत पर जाने वाले लोग बंदरों का शिकार बन जाते है।साथ ही खुले स्थानों पर बंदर बच्चों तक पर हमला कर देते है।नगर पालिका बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान में लाखों रुपए खर्च कर देती है।लेकिन नतीजा जीरो नजर आता है।
थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के कांशीराम कालोनी पल्ला तालाब निवासी सुनील ब्लॉक नं 78 में चौथी मंजिल पर रहते है। पत्नी मोहिनी सोमवार देर रात छत पर सोने गई तो बंदरों ने हमला कर दिया।बचने के लिए इधर उधर भागी।इसी दौरान दुप्पटा गर्दन में फस गया और वह एंगल में लटक गई।शोर सुनकर पति सुनील पहुंचे,फिर अन्य परिजन भी आ गए।किसी तरफ खींचकर ऊपर निकाला।गर्दन में दर्द और तबियत बिगड़ने पर एंबुलेस से रात डेढ़ बजे जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया।चिकित्सक ने महिला के गले में फंदे का निशान देख मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस सूचना भेज दी।जिसके बाद सोमवार सुबह ने भी आकर जांच पड़ताल की।

Most Popular

Recent Comments