Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखनन माफिया नें मुखबिर को पीटा, कार्यवाही के लिए डीएम-एसपी की चौखट...

खनन माफिया नें मुखबिर को पीटा, कार्यवाही के लिए डीएम-एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार



फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सरकारी तंत्र से अबैध खनन की शिकायत करना ग्रामीण को मंहगा पड़ गया जब खनन माफियाओं नें लेखपाल के सामनें ही शिकायतकर्ता को जमकर पीटा और फाबडे से हमला कर घायल कर दिया| मामले की तहरीर पुलिस को देनें का दावा पीड़िता नें किया| लेकिन पुलिस तहरीर मिलने से साफ इंकार कर रही है|

थाना क्षेत्र के ग्राम इमादपुर पमारान निवासी अबधेश पुत्र नरवीर सिंह नें अबैध खनन की शिकायत की थी| जब लेखपाल सतेन्द्र के साथ शिकायत कर्ता मौके पर गया तो उसके
साथ मारपीट कर फाबडे से हमला कर दिया था| एसपी व जिलाधिकारी को दिये गये शिकायत में पीड़ित अवधेश नें कहा कि लईक खां उर्फ तौले खां पुत्र रहीश व उसका दामाद रिजवान निवासी दौलतपुर चकई नें गाली गलौज करते हुए मारने के लिए हमलावर हो गये थे। तौले के हाथ में फावडा था, जिससे हमला कर घायल कर दिया| आरोपी जान
से मारने की धमकी देकर चले गये थे। फिलहाल अभी तक कोई भी कार्यवाही थाना पुलिस व एसडीएम की तरफ से नही की गयी है| मामले का वीडियो और आडियो भी वायरल हो रही है| एसपी व डीएम नें कार्यवाही का भरोसा अवधेश को दिया है| मारपीट का आरोपी पीस कमेटी की बैठक में नजर आया|


Most Popular

Recent Comments