Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकला के साथ रोजगार परक शिक्षा दे रही कार्यशाला

कला के साथ रोजगार परक शिक्षा दे रही कार्यशाला



फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के कनोडिया इंटर कॉलेज में चल रही है संस्कार भारती की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला जिसमें सौंदर्य विद्या, ब्यूटीशियन में हेमलता श्रीवास्तव कार्यशाला में लगभग 40 छात्राओं को कला के साथ रोजगार परक शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बना रही है|


भारतीय संस्कृति के रूप भारतीय परिधान विभिन्न राज्यों की साड़ी पहनने का ढंग आधुनिक डिजाइन में साड़ी को बांधना साथ ही व्यक्तित्त में निखार लाना सौंदर्य कला प्रशिक्षण हेयर स्टाइल मेनीक्योर बैक्स पेडीक्योर आई मेकअप ब्राइडल मेकअप फेशियल आदि वर्तमान समय में युवा सुंदर आकर्षक कैसे लिखेंगी ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं| जिसमें

अच्छा रोजगार की संभावनाएं दिखाई देती हैं| शादी-विवाह या कोई भी उत्सव हो ब्यूटी पार्लर में जाना आवश्यक है और अच्छा कमाई का गृह उद्योग बन गया है| संस्कार भारती के कल साधको का उद्देश्य विविध कलाओं के माध्यम के व्यक्तियों में व्यक्तित्व का विकास करना आत्मनिर्भर बनाना साथ ही परिवार समाज और राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक को का निर्माण करना हमारा भारत स्वर्णिम भारत हो कार्यशाला की व्यवस्था कार्यशाला संयोजक डॉ. सर्वेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. नवनीत गुप्ता, कुलभूषण श्रीवास्तव,अरविंद दीक्षित व नवीन मिश्रा आदि हैं|

Most Popular

Recent Comments