Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिकअप की टक्कर से बाइक सबार दो की मौत

पिकअप की टक्कर से बाइक सबार दो की मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सबार दो की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि पिकअप खड्ड में पलट गयी| चालक को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया|
थाना क्षेत्र के अलेपुर शमशाबाद मार्ग पर जहरत के निकट रविवार की शाम एक पिकअप लोडर तथा बाइक में आमने-सामने की भिडंत हो गयी | दरअसल बाइक चालक सुशील कुमार पुत्र छैल बिहारी निवासी बिजयतेपुर थाना अलीगंज एटा बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा शमशाबाद के मोहल्ला अलेपुर निवासी मामा सतीश चन्द्र के घर आया था, कुछ देर रुकने के बाद सुशील कुमार चचेरे मामा रत्नेश कुमार तथा ग्रामीण रिंकू पुत्र प्रेम सिंह के साथ शमशाबाद जा रहा था| उसी दौरान घटना हुई | पिकअप टक्कर मारनें के बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी| घटना के बाद 25 वर्षीय सुशील कुमार की मौके पर मौत हो गयी| जबकि पिकअप चालक 25 वर्षीय इस्लाम पुत्र नन्हे निवासी अस्तबल तराई मऊदरवाजा को शीशा तोड़कर निकाला गया | पिकअप चालक इस्लाम व बाइक सबार घायल रिंकू व् रत्नेश को सीएचसी भेजा गया | जहाँ हालत गंभीर होनें पर रिंकू को लोहिया रिफर किया गया | जहाँ रिंकू नें भी दम तोड़ दिया|

Most Popular

Recent Comments