Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरामगंगा में डूबे बालक नें तोड़ा दम

रामगंगा में डूबे बालक नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बाबा के साथ मबेशी चराने गया बालक रामगंगा में डूब गया | उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती किया गया | जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम इमादपुर पमारन निवासी रमाकांत राजपूत रामगंगा के किनारे पशु चरानें गये थे| उनके पीछे उनका 10 वर्षीय पौत्र राघव पुत्र सर्वेन्द्र भी चला गया| रास्ते में रामगंगा के भरे पानी को रमाकांत पार करने के बाद देखा की पौत्र राघव नहीं आ रहा है, जब उसकी खोजबीन की तो पानी में राघव उतराता मिला| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे तो उसे चिकित्सक अमित वर्मा नें मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ लाली देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| राघव कक्षा चार का छात्र था|


Most Popular

Recent Comments