Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोवा में गूंजी फर्रुखाबाद की बेटी के कथक की झंकार

गोवा में गूंजी फर्रुखाबाद की बेटी के कथक की झंकार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर द्वारा पणजी गोवा में आयोजित तीन दिवसीय-इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता भारत नृत्य महोत्सव में फर्रुखाबाद के उखरा नवाबगंज की यशस्वी दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया| प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र केरल कर्नाटक, हैदराबाद, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान व दिल्ली आदि के बच्चो ने प्रतिभाग किया| इससे पूर्व यशस्वी ने हैदराबाद व हरिद्वार में कथक नृत्य में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया|
यशस्वी नें आवास विकास में कथक गुरु अंजलि चौहान से सीखा है|

Most Popular

Recent Comments