Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला सिपाही को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करनें में दारोगा निलंबित

महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करनें में दारोगा निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में ही तैनात एक महिला सिपाही को विवाह का झांसा देकर सम्बन्ध बनाने के मामले में विभागीय कार्यवाही की गयी है| आरोपी दारोगा को निलम्बित कर दिया गया है|
महिला सिपाही नें दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा था कि वह जनपद के एक थाने में तैनात है। नियुक्ति के दौरान थाने पर तैनात उप निरीक्षक दीपक कुमार पुत्र बच्चूसिंह हाल तैनाती चौकी आवास विकास, थाना कादरीगेट जनपद फतेहगढ़ द्वारा 13 दिसंबर 22 से लगातार महिला आरक्षी को शादी करने की बात कहकर शारीरिक शोषण करता रहा। नवावगंज में तैनाती के दौरान उप निरीक्षक दीपक उसे दबिश के दौरान भी अलग-अलग जगहों भी ले गया। वहां भी शारीरिक शोषण किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें दारोगा को निलंबित कर दिया है| अभी उसकी गिरफ्तारी नही हुई है|

Most Popular

Recent Comments