तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर भाजपाईयों नें चलाई आतिशबाजी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है| जिसके चलते उत्साहित बीजेपी नेताओं नें आतिशबाजी चलाकर व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया|
शहर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी छुड़ाई और मिठाई वितरण किया। जिलाध्यक्ष नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। अगले आने वाले 5 वर्ष जन कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी के साथ जुटेगा। विपक्षी पार्टियों के द्वारा जनता के बीच फैलाए गए भ्रामक प्रचार का भी जवाब दिया जाएगा। भाजपा सरकार ही हर वर्ग का कल्याण कर सकती है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता,फतेहचंद वर्मा,डीएस राठौर, गोपाल राठौर,मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विकास पांडेय,विश्वास गुप्ता, अश्लील दिवाकर,जिला मंत्री अभिषेक बाथम आदि रहे|