अबैध खनन में पूर्व प्रधान का ट्रैक्टर सीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) अबैध खनन करने के मामले में पूर्व प्रधान का ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी गयी|
नायब तहसीलदार अतुल कुमार नें पूर्व प्रधान लईक खान उर्फ तोले निवासी दौलतपुर की ट्रेक्टर ट्राली खनन करते हुए पकड़ी| मौके से तीन ट्रैक्टर ट्राली फरार हो गयीं| दरअसल रामगंगा में कड़क्का बांध पर काफी दिनों से खनन चल रहा है | नायब तहसीलदार नें बताया कि सीज की गयी ट्रैक्टर ट्राली को थाना राजेपुर पुलिस के सुपुर्द किया |