Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक फिसलने से अंडा व्यापारी के कर्मी सहित दो गंभीर

बाइक फिसलने से अंडा व्यापारी के कर्मी सहित दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइक अचानक संतुलित होकर फिसल जाने से उसमे बैठेअंडा व्यापारी के कर्मचारी सहित हो घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ से हालत नाजुक होनें पर एक को रिफर भी कर दिया गया|
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला नवाब दिलावर जंग निवासी रिंकू राठौर की थाना कादरी गेट के लाल दरवाजे पर मुर्गी अंडे की दुकान है| जिस पर सोरा कोठी निवासी 18 वर्षीय आदित्य कश्यप उर्फ कात्या पुत्र अन्ने रिंकू की दुकान पर कर्मचारी है| गुरुवार को कात्या अपने मोहल्ले के ही दोस्त 17 वर्षीय मोहित पुत्र टूईयां के साथ बाइक से दुकान के काम से शमसाबाद जा रहा था| उसी दौरान शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज के निकट उसकी बाइक फिसल गयी| जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया| हालत गंभीर होनें पर आदित्य को रिफर किया गया|

Most Popular

Recent Comments