Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशट डाउन के बाद भी तारों में दौड़ा करंट, लाइन मैंन सहयोगी...

शट डाउन के बाद भी तारों में दौड़ा करंट, लाइन मैंन सहयोगी की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विद्युत विभाग में शट डाउन को लेकर लापरवाही कम होनें का नाम नही ले रही| जिसके चलते एक और लाइन मैंन सहयोगी की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम है लेकिन विभाग अपनी सफाई देनें में जुटा है|
थाना राजेपुर के ग्राम पट्टी भरखा निवासी 23 वर्षीय रामू पुत्र मुन्ना लाल राजपूत बिजली विभाग में संविदा लाइन मैंन के पद पर था | परिजनों नें बताया कि विभाग का ही लाइन मैंन अमृतपुर निवासी विनोद पुत्र सिया उसे अपने साथ लेकर दुर्जनपुरवा में विद्युत सप्लाई ठीक करनें गये थे| लाइन मैंन विनोद नें बताया कि उसनें सलेमपुर फीडर से एसएसओ सतेन्द्र कुमार से शट डाउन लिया | लेकिन जैसे ही रामू सप्लाई ठीक करनें के लिए चढ़ा तो अचानक की तारों में मौत का करंट दौड़ गया| जिससे रामू की हालत गंभीर हो गयी| उसे 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल पंहुचाया जहाँ चिकित्सक नें रामू को मृत घोषित कर दिया | मृतक रामू का बीते लगभग 8 माह पूर्व ही जनपद हरदोई के लालपुर निवासी रूबी से हुआ था| मृतक सात भाई-बहनों में तीसरे नम्बर का था| मृतक की माँ रामकली, पत्नी रूबी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उधर साथी की मौत पर लाइन मैंन विनोद की हालत भी बिगड़ गयी| जिससे उसे लोहिया में भर्ती किया गया | कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच की|
एसएसओ व लाइन मैंन पर गिर सकती गाज
दरअसल विभाग की मानें तो मृतक रामू का विद्युत विभाग से कोई सम्बन्ध नही था| अधिकारियों नें उसके बारे में जानकारी होनें से मना कर दिया | एसडीओ सुजीत कुमार नें बताया कि मृतक उनके विभाग से सम्बन्धित नही था| लिहाजा उसे खम्भे पर कैसे चढाया गया| इस पर लाइन मैंन विनोद व लाइन मैंन के शट डाउन लेनें के बाद भी सप्लाई कैसे लगी इसकी विभाग जाँच के लिए फार्म 44 भरकर भेजी जायेगी| जिसकी जाँच होनें पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी|

Most Popular

Recent Comments