Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में फिर तीन डूबे, एक की मौत

गंगा में फिर तीन डूबे, एक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा नहाने के दौरान तीन युवक डूब गयेl जिसमे दो को सकुशल निकाल लिया गया जबकि एक को लोहिया अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया l जनपद शाहजहांपुर के रेती निवासी 17 वर्षीय राज त्रिवेदी पुत्र गुरुदेव अपने मौसा भगुआ नगला निवासी विवेक पुत्र सतीश के घर आया था l सुबह वह मोहल्ले के ही प्रांशु व चंदन को लेकर मैच खेलने के लिए निकला l राज के मौसा की पुत्री जया ने बताया की मैच खेलने की कहकर निकला राज पांचाल घाट पीपा पुल के पास गंगा नहाने पंहुच गया l मिली जानकारी के अनुसार गंगा में अधिक गहराई होने से तीनों गंगा में डूब गये l गोता खोरों ने प्रांशु व चंदा को सकुशल निकाल लिया l जबकि राज को आधा घंटे बाद गहरे पानी से बाहर निकाला परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे l जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया l चौकी प्रभारी अमित शर्मा ने बताया की राज को मृत घोषित किया गया है l दो को सकुशल बचाया गया है l

Most Popular

Recent Comments