Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपर्यावरण दिवस: पौधारोपण कर धरा को हरभरा बनाने का संकल्प

पर्यावरण दिवस: पौधारोपण कर धरा को हरभरा बनाने का संकल्प

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह-जगह पौधरोपण किया गया। धरा को हरा भरा बनाने के लिए संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए।
पर्यावरण दिवस पर नर्सिग कालेज में हुआ पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज कैंपस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन एवं शासकीय नर्सरी हथियापुर में किया गया। जिसमें कॉलेज के विधार्थियों के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| जिसमें प्रमुख रूप से पोस्टर बनाकर एवं नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया संस्था डायरेक्टर डॉ. सचिन दुबे कहा कि पर्यावरण बचाव हेतु पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक तथा मानव धर्म का सूचक है। अंधाधुंध लगातार हो रहे पेड़ पौधों की कटाई के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति वृक्षारोपण करे, तो हमारा पर्यावरण सदैव हरा भरा होगा। संस्था के प्रबंधक अनुराग दुबे एवं अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने पर्यावरण दिवस पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
जैन समाज के द्वारा लगाये गये फलदार व छायादार पौधे

शहर के ग्राम माधौपुर धारा नगरी जैन वाटिका में जैन समाज के द्वारा तीस फलदार व छायादार पेड़ लगाये गये| इस दौरान राहुल जैन नें कहा कि मानव व पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। इसलिए हमें वृक्षों की कटाई को रोकना होगा और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे। साथ ही, युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा। अध्यक्ष ऋषभ शरण जैन, महामंत्री दिलीप जैन, दीपक जैन, विक्रांत जैन, राहुल जैन, अमन जैन, शालेंद्र जैन, दीपांशु जैन, पंकज जैन, द्रवित जैन,ध्रुव जैन आदि रहे।
सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया वृक्षारोपण

सीपी इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सभी छात्रों ने अपने घरों , बगीचों , छतों , गमलों इत्यादि में सुविधानुसार पेड़ लगाने, सफाई करने, जल देने आदि का कार्य किया। कुछ छात्र जगह के अभाव में वृक्षारोपण नहीं कर सके तो उन्होंने पोस्टर, बैनर बनाकर वृक्षों को बचाने का संदेश दिया। विद्यालय के आवासीय शिक्षकों एवम स्टॉफ के अराध्या , आयुष अध्यन, काया , तृषा आदि बच्चों ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया , पेड़ों में पानी लगाया तथा उनकी साफ सफाई की।
सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि प्रदूषण इस तरह बढ़ रहा है यदि हम लोगों ने वृक्ष नहीं लगाए तो भविष्य में जीवन संभव नहीं हो पाएगा अतः हर मनुष्य को अपने जीवन में पेड़ों को लगाते रहना चाहिए और जो लोग लगा नहीं सकते उन्हें पेड़ लगाने वालों का सहयोग करना चाहिए ।
उपनिदेशिका अंजू राजे ने कहा वृक्ष प्राणी के प्राण हैं । जिस प्रकार से हम लोग अपनी दैनिक क्रियाओं में व्यस्त रहते हैं उसी प्रकार से प्रतिदिन थोड़ा समय वृक्षों को भी देना चाहिए।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बताया कि पेड़ लगाना एवं उनकी सेवा करना सदा से पुण्य का कार्य माना गया है वृक्ष हम मनुष्यों से कहीं भी अधिक परोपकारी भी होते हैं अतः हम सभी को प्रति वर्ष कमसे कम एक पेड़ लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए तथा वृक्षों को काटने से रोकना चाहिए। क्योंकि वृक्ष आने वाली पीढ़ी का जीवन है, धन है , स्वस्थ मन है, स्वस्थ तन है।
हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने बताया पेड़ों की सेवा अपनी संतति के समान करनी चाहिए।
इस अवसर पर देवानंद राजपूत, श्रवण कुमार मिश्र एवम गुरुदेव आदि ने भी वृक्षारोपण का कार्य किया।


Most Popular

Recent Comments