Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद के मुकेश राजपूत सहित 13 सांसदों ने लगाई जीत की हैट्रिक

फर्रुखाबाद के मुकेश राजपूत सहित 13 सांसदों ने लगाई जीत की हैट्रिक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 28 सांसदों में से 13 सांसदों ने जीत की हैट-ट्रिक लगाई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार चुनाव जीते हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार चुनाव जीते हैं लेकिन लखनऊ सीट से वह भी लगातार तीसरी बार जीतने में सफल हुए हैं।मीरजापुर से अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी इस सीट से लगातार तीसरा चुनाव जीता है। महाराजगंज लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी सातवीं बार चुनाव जीते हैं और उन्होंने यहां जीत की डबल हैट-ट्रिक मारी है।जीत की डबल हैट-ट्रिक मारने वालों में उन्नाव के सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज भी शामिल हैं। गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह पांचवीं बार चुनाव जीते हैं लेकिन पिछले तीन चुनाव वह भी लगातार जीते हैं। डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल चौथी बार चुनाव जीते हैं, लेकिन भाजपा के टिकट पर यहां पर उन्होंने भी हैट-ट्रिक लगाई है।वहीं भाजपा के अलीगढ़ से सतीश गौतम, मथुरा से हेमामालिनी, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, बुलंदशहर से भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर से डा. महेश शर्मा व अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं बांसगांव से कमलेश पासवान हैट-ट्रिक बना चुके हैं और वह अबकी चौथी बार चुनाव जीते हैं।

Most Popular

Recent Comments