Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंखे के करंट से मासूम नें तोड़ा दम

पंखे के करंट से मासूम नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मासूम की पंखे की करंट से दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामसागर का 2 वर्षीय पुत्र सूर्यांश कमरे में खेल रहा था| मां लीलावती के द्वारा पंखे से आटें के लिए गेहूं साफ किया जा रहे थे, अचानक खेल-खेल में मासूम के द्वारा तार पकड़ लिया, जिससे करंट लग कर वह गंभीर हो गया | परिजनों नें डायल 108 एंबुलेंस से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया | सीएचसी प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी व रजत कटियार ने मेडिकल परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया | मृत होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक मां-बाप की अकेली संतान था| मां लीलावती, दादी मिथलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है कि उन्हें इस सम्बन्ध में कोई सूचना नही है|

Most Popular

Recent Comments