Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका नें सड़क पर डाला नाली का कींचड, दिन भर रहा नरक

पालिका नें सड़क पर डाला नाली का कींचड, दिन भर रहा नरक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पालिका की लापरवाही का खामियाजा दिनभर राहगीरों और दुकानदारों नें भुगता| सड़क पर नाली का कींचड निकाल कर डाल देनें से सड़क प् निकलना दूभर रहा |
रविवार को लाल दरवाजे से लाल सराय तक की नाली को नगर पालिका के द्वारा साफ कराया गया था| जेसीबी नें नाली क कचड़ा निकाल कर सड़क पर डाल दिया| पहले सफाई के दौरान ही मशीन खराब हुई फिर उसे ठीक किया गया | उसके बाद जब मशीन ठीक हुई तो वह कचड़ा सड़क पर ही छोड़कर चले गये | जिससे सब्जी विक्रेता और दुकानदार पूरे दिन दुकान नही खोल सके | कई बाइक सबार फिसलकर गिरे भी|

Most Popular

Recent Comments