Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो बसों पर 5 लाख जुर्माना, 25 वाहनों का चालान

दो बसों पर 5 लाख जुर्माना, 25 वाहनों का चालान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यातायात पुलिस व एआरटीओ प्रवर्तन की संयुक्त कार्यवाही में दो बसों बसों पर कार्यवाही काहंटर चलाया गया है | बसों पर 5 लाख का जुर्माना लगा 25 वाहनों का चालान भी किया गया|
क्षेत्राधिकारी यातायात जयसिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम द्वारा फर्रुखाबाद तथा राजेपुर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित दो बसों पर कार्यवाही की गई तथा व 5लाख का जुर्माना ठोंका गया ,इसके साथ ही अन्य 26 वाहनों का चालान भी किया गया। राजेपुर थाना क्षेत्र में सचल दल वाणिज्य कर के प्रभारी रामनरेश के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक माल वाहक को व्यापार कर की चोरी करते हुए पाये जाने पर थाना राजेपुर में सीज किया गया है । उस पर लगाए गए कर का आकलन कार्यालय में किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments