Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफांसी पर झूलता मिला युवक, हत्या का आरोप

फांसी पर झूलता मिला युवक, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक झूलता मिला| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर निवासी सुरेश चंद्र राजपूत का 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अपने पिता के साथ खेती करता था। रविवार को गांव के रामनाथ के खेत के पास लगे नीम के पेड़ में दुपट्टे के फंदे से फांसी पर लटका मिला| सचिन उसके चाचा राजेश कुमार ने उसे फांसी पर झूलते हुए देखा तो सचिन के पिता सुरेश को सूचना दी| जिस पर परिजन मौके पर अ गये और उनमे चीख-पुकार मच गयी| मृतक की मां कुंती देवी और बहन प्रीति, शबनम, दीक्षा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक की बहन दीक्षा ने बताया की सुबह 8 बजे उसके गांव के दो नामजद लोग और उनकी पत्नी घर आये और उसके भाई सचिन के साथ मारपीट करने लगे उसे भी पकड़कर छाती पर बैठकर मारपीटा की| आरोप लगाया की सचिन को तीनों लोग अपने साथ पकड़ कर खेतों की तरफ ले गए जहां उसके भाई की फांसी लगाकर हत्या कर दी। थाना पुलिस के पास सूचना मिली| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आमोद कुमार, फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुचे| पिता सुरेश चंद्र नें थाने पहुंच फौती तहरीर दी | जिसके बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। मृतक दो भाई व 3 तीन बहनें मृतक की मां कुंती देवी और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Most Popular

Recent Comments