Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअभिलेख ना दिखानें पर डबल डेकर बस सीज , 95 हजार जुर्माना

अभिलेख ना दिखानें पर डबल डेकर बस सीज , 95 हजार जुर्माना

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जाँच के दौरान अभिलेख ना दिखानें पर यातायात प्रभारी नें डबल डेकर बस पर कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया |
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार यादव नें एक डबल देकर बस को शनिवार की गयी जाँच के दौरान सीज कर दिया| जिससे डबल डेकर बस संचालकों में हड़कम्प है| बीते दिन दो बसे टीआई के द्वारा सीजकर दिया गया| जबकि अन्य पर 95 हजार जुर्माना लगाया है |

Most Popular

Recent Comments