Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरचून दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख

परचून दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) देर रात परचून की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का सामान राख हो गया | मौके पर पंहुची दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया |
शहर कोतवाली के मोहल्ला चमचा वाली गली निवासी राहुल राठौर पुत्र मुन्ना राठौर की थाना कादरी गेट के नरकसा मार्ग पर परचून की दुकान है| राहुल नें बताया कि वह बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे | दुकान में कोल्डड्रिंक के चक्कर में फ्रिज चल रहा था | रात लगभग 11:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना पड़ोसी सजू मिश्रा नें राहुल को दी| कुछ देर बाद दुकानदार राहुल मौके पर आ गये | स्थानीय लोगों ने समर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी| कुछ दे बाद दमकल भी मौके पर आ गयी| डायल 112, थाना कादरी गेट पुलिस भी मौके पर आ गयी | दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया | राहुल नें बताया कि दुकान में लगभग 10 से 12 लाख का सामान जलकर राख हुआ है|

Most Popular

Recent Comments