फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आयेंगे| जिसको लेकर सभी पार्टियाँ और उनके प्रत्याशी अपने-अपने जीत आंकड़े पेश कर रहीं है| भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत नें विपक्षियों पर हमला बोला | उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईबीएम की रखवाली के नाम पर नौटंकी ना हो इस पर जिला प्रशासन ध्यान दे |
शहर के ठंडी सड़क आईटीआई चौराहा स्थित निवास पर भाजपा प्रत्याशी नें कहा कि यूपी में 75 सीटों पर बीजेपी जीत रही है | भाजपा एक तरफ और दूसरी तरफ विपक्षी दल | सभी विपक्षी बीजेपी के विकास में बाधा बनने का प्रयास कर रहें है| राहुल गाँधी व अखिलेश यादव पीएम बनने का सपना देख रहें हैं| लेकिन वह खुद अपनी-अपनी लोकसभा सीट नही जीत पा रहें हैं| जिस तरह अखिलेश यादव ने साल 2022 के चुनाव के बाद यह तय कर लिया था कौन-कौन से विभाग उनके पास रहेंगे,किस किस अधिकारी की तैनाती कहा करनी किस अधिकारी को सजा देनी है| लेकिन चुनाव परिणाम के बाद उनके सपने टूट गये| उसी तरह राहुल भी मुंगेरीलाल के हसीन सपनें देख रहें हैं|
भाजपा प्रत्याशी नें सपा पदाधिकारी पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से ईबीएम की रखवाली के नाम पर नौटंकी हो रही है| बीती रात सूचना मिली की कुछ सपाई ईबीएम सुरक्षा के नाम पर शराब पीकर भीतर आयें और हो-हल्ला कर रहें हैं| जिसके बाद उन्होंने एसपी को सूचना दी| पुलिस ने मौके पर जाकर उन्हें हटाया| मुकेश राजपूत नें कहा की ईबीएम रखवाली के नाम पर मर्यादा बनायी रखी जाये| हल्कापन जाहिर ना हो| सपा के लोग बीते 5 साल जनता की समस्याओं को सुनने नही आये और ईबीएम की रखवाली कर रहनें से क्या होगा| उन्होंने बिना पास किसी को भी भीतर ना जानें की मांग जिला प्रशासन से की है |
सपाई शायद भूल गये सपा की सरकार में प्रधानी का चुनाव हो या जिला पंचायत का चुनाव जीत किसी की होती थी और प्रमाण पत्र किसी को मिलता था| उन्होंने कहा कि सपा को गुंडा पार्टी कहा जाना चाहिए| इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री डीएस राठौर, हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|