Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंदिग्ध हालत में वृद्धा नें तोड़ा दम, विरोध के बाद रोंकी शव...

संदिग्ध हालत में वृद्धा नें तोड़ा दम, विरोध के बाद रोंकी शव यात्रा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) स्वजनों के पास रह रही वृद्धा की अचानक संदिग्ध मौत हो गयी | परिजन शव यात्रा को लेकर चले तो मोहल्ले के लोगों नें विरोध कर दिया| जिसके बाद पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की|
शहर कोतवाली के शिव गली गंगा नगर निवासी 60 वर्षीय छाया पत्नी ज्ञान चन्द्र शुक्ला घर में अकेली घर पर रहती थी| बीते दिन उनकी अचानक मौत हो गयी | मौत की खबर पर मौके पर शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मायके पक्ष के लोग आ गये | परिजन शव यात्रा की तैयारी शुरू कर दी| जिसके बाद लोगों नें मौत पर शक होनें पर पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच की | देर शाम तक शव यात्रा रुकी रही | कादरी गेट चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार ने बताया कि सूचना मिली थी| पुलिस मौके पर गयी थी| कोई तहरीर नही मिली| तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|

Most Popular

Recent Comments