Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआग की भट्ठी बनी जिला,सुकून पाने को घरो में दुबके लोग

आग की भट्ठी बनी जिला,सुकून पाने को घरो में दुबके लोग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जनपद में लोगों का प्रचंड गर्मी से बुरा हाल रहा। वहीं जिले का तापमान लगभग 45 के पार रहा। तेज धूप और लू के ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। भीषण गर्मी ने लोगों की जीना बेहाल कर दिया है, लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। दोपहर को ऐसा लगता है जैसे क‌र्फ्यू लगा हो, सड़कें लोगों से रिक्त हो जाती हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहे,इस बार गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया हैं। आने वाले दिनों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने के आसार हैं।भीषण गर्मी व तेज धूप के साथ-साथ लू भी चल रही है जो बहुत ही घातक साबित हो सकती है। लू खास तौर पर बच्चों व बुजुर्गों के लिए मुसीबत से कम नहीं है। बच्चों व बुजुर्गों पर ही इसका सबसे ज्यादा और जल्दी असर होता है। ऐसे में धूप और लू से बिलबिला रहे लोग पेड़ की छांव और बचने के लिए बेल का शरबत, शिकंजी, आम के जूस का सेवन कर गर्मी से निजात पाने का जहां प्रयास कर रहे हैं। वहीं लोग सुकून पाने के लिए बेताबी से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

Most Popular

Recent Comments