Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा नहाने आया युवक डूबा, मौत

गंगा नहाने आया युवक डूबा, मौत


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) साथियों के साथ गंगा नहाने आया युवक गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी | पुलिस नें मौके पर जाँच की|
थाना राजेपुर के ग्राम बिलावलपुर निवासी 21 वर्षीय टर्रा उर्फ अरुण पुत्र राजवीर अपने दोस्तों के साथ पांचाल घाट पर गंगा नहानें आया था| गंगा नहानें के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें गोताखोरों की मदद से अरुण का शव बाहर निकाला |

Most Popular

Recent Comments