Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुकानदार की मार्ग दुर्घटना में मौत पर परिजनों को शक

दुकानदार की मार्ग दुर्घटना में मौत पर परिजनों को शक

फर्रुखाबाद :(नगर संवाददाता) दोस्त के साथ गये दुकानदार की मार्ग दुर्घटना में संदिग्ध मौत हो गयी| परिजनों नें दुर्घटना को संदिग्ध बताकर पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया |
थाना कादरी गेट के मोहल्ला बागिया भट्टा वाली गली निवासी आनन्द वाजपेयी का 30 वर्षीय सौरभ उर्फ मयंक मोहल्ले में ही प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाता था| आनन्द वाजपेयी नें पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मयंक को उसका मित्र संदीप वर्मा निवासी नितगंजा अपने साथ बेबर छोटा हाथी पर ले गया| उसने कहा की कुछ घरेलू सामान ले जाना है उसे उतार कर आना है | आधी रात के बाद दो बजे फोन आया की मयंक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| सुबह लगभग 6:30 बजे मयंक के शव को लेकर संदीप खुद घर आ गया| संदीप नें बताया कि किसी अज्ञात वाहन नें मयंक को टक्कर मार दी जिससे उसने दम तोड़ दिया| परिजनों में कोहराम मच गया|

Most Popular

Recent Comments