Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रेम प्रसंग में बीएससी के छात्र नें फांसी लगाकर दी जान

प्रेम प्रसंग में बीएससी के छात्र नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रेम प्रसंग के चलते पिता की फटकर से आहत बीएससी के छात्र नें फांसी लगाकर जान दे दी| परिजनों नें पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्रापहाड़पुर निवासी महेश जाटव का 21 वर्षीय पुत्र अमित जाटव बीएससी का छात्र था| महेश चन्द्र नें बताया की पुत्र अमित का एक किशोरी से नजदीकी थी| जिसका हम लोगों नें विरोध किया | उसे डांट दिया| जिसके बाद उसने पंखे के कुंडे में फांसी लगा ली| परिजनों को जानकारी होनें पर उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये | जहाँ उसे 2:56 बजे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन शव लेकर घर चले गये|

Most Popular

Recent Comments