Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइकों की भिंडत में डम्पर से कुचलकर मिष्ठान विक्रेता की मौत

बाइकों की भिंडत में डम्पर से कुचलकर मिष्ठान विक्रेता की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइकों की भिडंत से मोटर साइकिल सबार मिष्ठान विक्रेता की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी| मौके पर पंहुचे परिजनों नें कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया| पुलिस नें कार्यवाही का भरोसा दिया जिसके बाद परिजन शव उठानें को राजी हुई |
थाना मऊदरवाजा के ग्राम तुर्कीपुर निवासी 20 वर्षीय शोफियान पुत्र शमशाद गाँव में ही मिठाई की दुकान चलाता था| शनिवार को वह छिबरामऊ के ग्राम विरतिया अपनी ननिहाल में एक विवाह समारोह में शामिल होनें गया था| जहाँ से सोमवार को शोफियान बाइक से लौट रहा था| थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिया ढिलाबल रेलवे अंडर पास के निकट सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिडंत हो गयी | जिससे वह पास से निकल रहे डम्पर से कुचल गया गया| बाइक सबार मौके पर बाइक छोड़कर भाग गया | सूचना पर मृतक के परिजनों ने मौके पर आकर हंगामा कर जाम लगानें का प्रयास किया| मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अमित गंगवार, बघार चौकी प्रभारी मोहित कुमार को समझाने का प्रयास किया| उन्होंने परिजनों को समझानें का प्रयास किया | उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया जिसके बाद परिजन सड़क से शव उठानें को राजी हुए | मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था | मृतक की अमा साधना बेगम की मौत पूर्व में हो चुकी है |

Most Popular

Recent Comments