Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाय गर्मी!आसमान से बरस रही आग,पारा पंहुचा 42 के पार

हाय गर्मी!आसमान से बरस रही आग,पारा पंहुचा 42 के पार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चिलचिलाती धूप,चुभने वाली सूरज की किरणें और गर्म हवाएं ने आम जनमानस को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है|10 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। आदमी के साथ भीषण गर्मी में जानवर भी बेहाल हैं। जानवर प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। चल रही गर्म हवाओं के कारण लोगों का शरीर झुलस रहा है। लोग पूरे शरीर को कपड़ों से ढककर घरों से निकलने को मजबूर हैं। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही दिन के समय शहर व गांवों की सड़क व गलियां सुनसान हो जाती हैं। गलियों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं। लोग घरों से निकलने में परहेज करने लगे हैं। दिन के समय मार्केट में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करने को मजबूर हैं।हर किसी कि जुबा पर एक ही नाम है हाय गर्मी!

Most Popular

Recent Comments