Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल के कनिष्ठ सहायक के घर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में...

सेन्ट्रल जेल के कनिष्ठ सहायक के घर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात सेंट्रल जेल के कनिष्ठ सहायक के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| मामले में पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की| आरोपी चोर ताला तोड़ते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया |
थाना कादरी गेट के मसेनी धर्म नगरिया निवासी शिवम अग्निहोत्री केन्द्रीय कारागार में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं | शिवम नें बताया कि उनको कारागार परिसर में आवास आवंटित हो गया था लिहाजा बीते मंगलवार शाम को वह अपनी माँ नीरज अग्निहोत्री आदि के साथ सरकारी आवास में आ गये| अपने आवास पर बाहर से ताला डाल दिया था| बीती उसने रात एक चोर मास्क और टोली पहनकर आया और उसने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया| घर पर रखे लगभग एक लाख रूपये की नकदी और लाखों के जेबरात चोरी हो गये| सुबह जब भाई अश्वनी अग्निहोत्री आवास पर आया तो चोरी की जानकारी हुई| चोर सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया| सूचना मिलने पपर पुलिस मौके पर पंहुची और तफ्तीश की| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें बताया कि घटना हुई है| तहरीर मिलने पर जाँच कर कार्यवाही होगी|

Most Popular

Recent Comments