Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबर्खास्त प्रधानाचार्य धोखाधड़ी के मामले में फंसी

बर्खास्त प्रधानाचार्य धोखाधड़ी के मामले में फंसी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) न्यायालय के आदेश पर पुलिस नें बर्खास्त प्रधानाचार्य के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज बना कालेज को फर्जी नियुक्ति पत्र देनें में मुकदमा दर्ज किया गया है|
स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कालेज रेलवे रोड के प्रबन्धक विनीत अग्निहोत्री नें प्रीती चतुर्वेदी निवासी अवस्थी स्पार्टस लोहाई रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| दर्ज करायी गयी एफआईआर के अनुसार प्रीती चतुर्वेदी साल 2016 से विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य थीं। वह लगातार वित्तीय अनिमियतताये शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अशिष्ट व्यवहार करती चली आ रही थीं और उन पर अनुशासनहीनता के भी काफी आरोप जब सामने आये तो 21 अप्रैल 2022 को प्रबन्ध समिति द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में उनको अनुशासनहीनता के आरोपों के कारण निलम्बित कर दिया गया और पत्रावली अनुमोदन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में भेजी दी गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बर्खास्त प्रधानाचार्य प्रीती चतुर्वेदी के लगाये गये आरोपों को सही पाते हुए उनके निलंबन का अनुमोदन किया गया। जिसके बाद निलंबित प्रधानाचार्य को आरोप पत्र प्रेषित किया गया| उनके द्वारा दिये गये जबावों में कोई बल न होने के कारण जांच समिति द्वारा जांचोपरान्त उन पर लगे आरोपों की पुष्टि की गयी। प्रबन्ध समिति द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर प्रीती चतुर्वेदी की सेवा समाप्त करने का निर्णय प्रबन्ध समिति द्वारा सर्व सम्मत्ति से लिया गया और उनकी सेवा समाप्ति के अनुमोदन हेतु पत्रावली उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज को भेज दी गयी। सचिव उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा दोनों पक्षों को समक्ष बुलाकर अपना अपना पक्ष रखने का मौका देने के उपरान्त सुनवाई पूर्ण करके निर्णय सुरक्षित रख लिया। दिनांक 10 अगस्त 2023 को सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र विद्यालय में प्राप्त हुआ। जिसके अनुसार प्रबन्ध समिति के सेवा समाप्ति की सारी कार्यवाही को अमान्य कर दिया गया। जब पत्र की जांच की गयी तो वह फर्जी निकला | जिसमें एफआई दर्ज करनें के आदेश दिये| पुलिस नें मुकदमा दर्ज भी कर लिया गया|

Most Popular

Recent Comments