Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में व्यापारी का पुत्र डूबा, दो घंटे बाद मिला शव

गंगा में व्यापारी का पुत्र डूबा, दो घंटे बाद मिला शव

फर्रुखाबाद:( मोहम्मदाबाद संवाददाता) दोस्तों के साथ गंगा नहानें आया युवक डूब गया| गोता खोरों नें लगभग दो घंटे के बाद उसके शव को बाहर निकाला|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी 18 वर्षीय प्रशांत राठौर उर्फ मोनू पुत्र शंभू दयाल सुबह लगभग 5 बजे दौड़नें के लिए निकला था | वह अपने दोस्त अनुभव पुत्र सोनू चौरसिया व राहुल पुत्र अवधेश शर्मा के साथ नीव करोरी स्टेशन से लगभग 6 बजे कालिंद्री ट्रेन से फर्रुखाबाद आया और वहां से गंगा नहानें आ गया| गंगा नहानें के दौरान प्रशांत अचानक गहरे पानी में डूब गया| जिससे उसके दोस्तों में चीखपुकार मच गयी| सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे और लगभग दो घंटे की मसक्कत के बाद उसको गोताखोरों नें बरामद कर लिया | उसे परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| शंभू दयाल की ऊन व प्लास्टिक-त्रिपाल की दुकान है| चार भाई वहन मे सबसे छोटा था| बेटे की मौत पर उसकी माँ मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments