Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअलीगंज के 'खिरिया पमारान' में पुर्नमतदान के आदेश

अलीगंज के ‘खिरिया पमारान’ में पुर्नमतदान के आदेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों फर्जी मतदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था l मामले को संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान के आदेश दिये हैं l

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह में बताया की फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज के ग्राम खिरिया पमारान में फर्जी मतदान करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था l जिसको संज्ञान लेते हुए पहले एफआईआर दर्ज हुई थी और आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया गया l इसके साथ ही खिरिया पमारान में निर्वाचन आयोग के आदेश पर पुर्नमतदान के आदेश जारी किये गए हैं l मतदान की तिथि 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निहित की गयी है l

Most Popular

Recent Comments