Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा

प्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रसूता की मौत पर परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| मौके पर पंहुची पुलिस नें मामले को शांत कराया| मृतका के स्वजनों नें पुलिस पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है| परिजन बाद में बिना कानूनी कार्यवाही के लिए शव लेकर चले गये|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के सौरिख कबीरपुर निवासी 28 वर्षीय तराना पत्नी कामरान अली को प्रसब पीड़ा होनें होनें पर बढ़पुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था| बीती रविवार की रात को 9 बजे उसने पुत्र को जन्म दिया| परिजनों नें आरोप लगाया की प्रसब के बाद से ही तराना की हालत बिगड़ गयी| उसे परिजनों को देखनें तक नही दिया गया| उसने रात 11 बजे दम तोड़ दिया| प्रसूता की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गये , उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया| सूचना मिलने पर थाना कादरी गेट पुलिस मौके पर पंहुची| परिजनों नें अस्पताल के बाहर शव रखकर जाम लगानें का प्रयास किया| पुलिस उन्हें समझाकर लोहिया अस्पताल ले आयी| परिजनों नें पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया और पुलिस से नोकझोंक हुई| बाद में पुलिस के समझानें पर परिजन शव लेकर घर चले गये|

Most Popular

Recent Comments