Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदामाद को जिंदा फूंकने पर ससुर व दो सालों को आजीवन कारावास

दामाद को जिंदा फूंकने पर ससुर व दो सालों को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दामाद को ससुर ने दो बेटों के साथ मिलकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया| जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| मामले में न्यायालय नें ससुर व दो सालों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है|
बीते 31 दिसम्बर 2020 को कोतवाली मोहम्मदाबाद में ओम प्रकाश पुत्र रमेश चन्द्र निवासी आजाद नगर लाइन पार फिरोजाबाद नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उसके 30 वर्षीय पवन कुमार की ससुराल ग्राम तेरा मोहम्मदाबाद में है| पवन की पत्नी रामा देवी नें दहेज उत्पीड़न का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है| बीते 18 दिसंबर को पवन न्यायालय तारीख पर आया था तो उसकी पत्नी रामा देवी के भाई गुड्डू व नन्हे व पिता श्रीकृष्ण नें समझौता करानें की कहकर तेरा सकवाई की मोड़ पर बुलाया और लाठी-डंडो से मारापीटा और मिट्टी का तेल डालकर जला दिया| उपचार के दौरान 30 दिसंबर 2020 को उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की| मुकदमा विचारण के दौरान न्यायालय नें अभियुक्त श्रीकृष्ण व उसके पुत्र गुड्डू व नन्हे को दोष सिद्ध किया| सत्र न्यायाधीश विनय कुमार तृतीय नें आरोपियों को हत्या के मामले में आजीवन कारावास व पांच-पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया है|

Most Popular

Recent Comments