Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रधान पुत्र नें फर्जी वोट डाल व्यवस्था को दी चुनौती, वीडियो वायरल...

प्रधान पुत्र नें फर्जी वोट डाल व्यवस्था को दी चुनौती, वीडियो वायरल के बाद दर्ज हुआ केस

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रधान पुत्र नें बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में कुल 7 बार मतदान किया| जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारीयों के काम खड़े हुए| मामले में सपा सुप्रीमो नें भी अपने सोशल एकाउंट पर वीडियो वायरल किया| सपा प्रत्याशी ने लिखित शिकायत भी की | जिसके बाद प्रधान पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया |
दरअसल 13 मई को हुए मतदान के दौरान 40 लोकसभा फर्रुखाबाद के अलीगंज विधान सभा के अंतर्गत थाना नयागाँव के ग्राम खिरिया पमारान बूथ संख्या 343 पर प्रधान अनिल ठाकुर के पुत्र नें फर्जी मतदान लगभग 7 से 8 बार किया| जिसका वाकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद वायरल भी किया| वीडियो को सपा सुप्रीमो के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया| जिसके राजनीति गर्म हो गयी| वही सपा प्रत्याशी डा. नबल किशोर शाक्य नें भी वीडियो पोस्ट कर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की है| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें बताया गया कि अखिलेख यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के ट्विटर का संज्ञान गम्भीरता से लेते हुए सहायक रिटर्निग आफिसर ने जनपद एटा के थाना नयागांव में एफआईआर धारा 171एफ, 419, 128, 132, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 व 66 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत दर्ज करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments