Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में नर्स के आवास में लगी भीषण आग, लाखों का सामान...

लोहिया में नर्स के आवास में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार शाम लोहिया अस्पताल के नर्स के सरकारी आवास में भीषण आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| आस-पास के पड़ोसियों नें खिड़की आदि तोड़कर आग बुझानें का प्रयास किया| लेकिन आग नही बुझी| बाद में पंहुची दमकल नें बमुश्किल आग पर काबू पाया|

यज्ञेश कुमारी लोहिया अस्पताल के टाइप-2 भवन के कमरा नम्बर 28 में रहती हैं| वह लोहिया अस्पताल में पुरुष में स्टाप नर्स के पद पर कार्यरत है| रविवार को वह जनपद इटावा अपने मायके निजी कार्य से गयीं थी| घर पर ताला पड़ा था | शाम लगभग 4:30 बजे अचानक उनके कमरें से तेज धुआं उठता पड़ोसी कुलदीप नें देखा | उन्होंने आस-पास के लोगों को जानकारी दी| पड़ोसियों नें खिड़की का कांच तोड़कर समर आदि की मदद से
आग पर काबू पानें का प्रयास किया लेकिन आग तेज होनें से कामयाबी नही मिली| सूचना मिलने पर एसडीएम सदर गजराज सिंह, सीएमएस डा. अशोक प्रियदर्शी व थाना पुलिस मौके पर पंहुची| दमकल की दो गाड़ी मौके पर पंहुची उन्होंने आग पर काबू पाया | जानकारी मिलने पर यज्ञेश कुमारी भी आ गयी | आग से उनके घर के सामान के साथ ही कम्प्यूटर और उससे सम्बधित लाखों का सामान भी जल गया | कुल लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ |

Most Popular

Recent Comments