Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) समाज एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संरक्षण के अभाव में छोटी सी उम्र से ही नशा की लत में पड़ने से उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। जिससे वे राष्ट्र निर्माण के वाहक न रहकर विध्वंस और अव्यवस्था के प्रतीक बन रहे हैं। युवा पीढि़यों में नशीली वस्तुओं के सेवन की लत दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि अगर शीघ्र इस बढ़ते लत पर रोक नहीं लगाई गयी तो आने वाली पीढ़ी पूर्णत: नशे की गिरफ्त में होगी। नशा के रूप में युवा वर्ग कई ऐसी दवाओं सहित सूईयों का प्रयोग कर रहे हैं जिसकी लत लगने के पश्चात वे उसे हासिल करने के लिए कोई भी गलत रास्ता अख्तियार कर बैठते हैं यहां तक कि पैसे के लिए अपराध का भी रास्ता चुन अपनी हवस को बुझाने में लग जाते हैं। वर्तमान समय में नगर का युवा वर्ग इस प्रकार के लत के शिकार बन रहे हैं तथा दिनों-दिन इसकी संख्या में बढ़ोतरी ही होती जा रही है।
स्कूली एवं कॉलेज के कम उम्र के बच्चों में इस लत का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है। शुरूआती दौर में ऐसे युवा वर्ग जो नशा के शिकार बनते हैं उनके नशे की खुराक तो पॉकेट मनी से पूरी हो जाती है परंतु ज्यों-ज्यों यह लत बढ़ती जाती है उन्हें परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है और यहीं से वह गलत रास्ता अख्तियार कर बैठता है तथा छोटे-मोटे अपराध करने लगते हैं और पढ़ने की उम्र में ऐसे युवा नशे के साथ अपराधी बन जाते हैं तथा जबतक इसकी जानकारी अभिभावकों को मिलती है काफी विलंब हो चुका होता है। शहर का पटेल पार्क की पानी टंकी के नीचे युवाओं को सिगरेट में भरे नशे के छल्ले बनाते अक्सर देखा जाता है| समस्या यह नही की युवा नशे की गिरफ्त में लगातार फंसता चला जा रहा है| इसके पीछे भी करोड़ों का कारोबार शामिल है| गाहे-बजाहे गैर कानूनी नशीली वस्तुओं की बिक्री हो रही है|

Most Popular

Recent Comments