Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष सहित मार्ग दुर्घटना में दो घायल,तहरीर

फर्रुखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष सहित मार्ग दुर्घटना में दो घायल,तहरीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तेज रफ्तार टैम्पों चालक नें बाइक सबार फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष सहित दो के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह घायल हो गये| मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी |
शहर कोतवाली के मोहल्ला नुनहाई निवासी आशीष कुमा मिश्रा उर्फ भईयन फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष हैं | वह अपने मित्र अधिवक्ता कोमल पाण्डेय निवासी जगत नारायण स्ट्रीट के साथ रात लगभग 10:35 बजे बाइक से नाला मछरटटा से चौक की तरफ आ रहे थे, लोहाई रोड पर नन्द मेडिकल के सामने चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पों नें उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों बाइक सबार सड़क पर गिर गये| गंभीर घायल कोमल को आवास विकास के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया| जहाँ हालत गंभीर होनें पर उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया है| तहरीर पुलिस को आशीष मिश्रा की तरफ से दी गयी है| दुर्घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गयी|

Most Popular

Recent Comments