Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुकान के बाहर पड़ा मिला मूक-बधिर का शव

दुकान के बाहर पड़ा मिला मूक-बधिर का शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मूक-बधिर का शव उसकी दुकान के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला| परिजनों में चीख-पुकार मच गयी| मौके पर पुलिस नें पंहुचकर जाँच की| परिजनों नें कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया| परिजन शव लेकर घर चले गये|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला शांतिनगर निवासी 25 वर्षीय सनी पुत्र विजेंद्र कुशवाह बोल नही पाता था | वह शराब पीने का आदी था| वह कादरी गेट-पांचाल घाट मार्ग पर सड़क किनारे जनरल स्टोर का खोखा चलाता था | रविवार को उसका शव दुकान के बाहर पड़ा मिला | परिजन शव लेकर घर चले गये|

Most Popular

Recent Comments