Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिम सेंटर में आग लगने से मची भगदड़

जिम सेंटर में आग लगने से मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिम सेंटर में आग लगने से अचानक भगदड़ मच गयी| बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी| पुलिस नें मामले की जाँच भी की है|
कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी दुर्गेश चौहान का शहर कोतवाली के रेलवे रोड़ एसबीआई के सामने एक गेट्स हाउस में जिम दूसरी मंजिल पर संचालित है| शनिवार शाम लगभग 6 बजे उसमे उसके बाहरी हिस्से में भीषण आग लग गयी| बताया गया कि आग शार्ट सर्किट से लगी| आग लगनें से जिम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गयी| आस-पास के लोगों नें आग बुझाने के सिलेंडर व बालू आदि से आग पर काबू पाया| आग से इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गये|
पल्ला चौकी प्रभारी नें बताया कि वह बाहर हैं| सूचना मिली थी पुलिस मौके पर गयी थी| आग से कोई खास नुकसान नही हुआ है|

Most Popular

Recent Comments