Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअयोध्या जा रही बस ट्रक से टकराई,चालक की मौत,दो दर्जन से अधिक...

अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकराई,चालक की मौत,दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

फिरोजाबाद:आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह चार बजे श्रद्धालुओं की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। घटना नसीरपुर क्षेत्र की है। बस गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी। हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है, जिसमें से 16 घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है। वहीं एक दर्जन घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।माइल स्टोन 56.600 पर श्रद्धालुओं से भरी बस गाजियाबाद से अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई। तेज आवाज के साथ जैसे ही बस ट्रक से टकराई तो बस में बैठे श्रद्धालुओं को चीख निकल पड़ी।सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नसीरपुर शेर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर सीओ सिरसागंज ए के चौरसिया व एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मामूली रूप से घायल लगभग 16 श्रद्धालुओं को उपचार के लिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 108 एंबुलेंस से भिजवाया।जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा.शिवकुमार कर्दम ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चालक को नींद का झोंका आ गया था। जिसकी वजह से बस आगे चल रहे ट्रक से टकराई है।

Most Popular

Recent Comments