Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमारपीट में घायल की मौत, परिजनों नें किया हंगामा

मारपीट में घायल की मौत, परिजनों नें किया हंगामा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बगिया में रखवाली करने गये ग्रामीण को जमकर पीट दिया गया| जिसको गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया| परिजनों नें आरोपियों की गिरफ्तारी ना होनें पर हंगामा किया| उनकी पुलिस से नोकझोक हुई| बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा देनें के बाद उन्होंने शव लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू निवासी सोनकली नें मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके पति विद्या प्रकाश 13 मई को बगीचे की रखवाली करनें गये थे| बाग में पहले से ही घात लगाये बैठे सोनकली की जेठानी का दामाद धीरज के साथ ही सोनेलाल के पुत्र अजय, लालू व दीपक नें उसको लात-घूसों से पीट दिया और बेहोश होनें पर छोड़कर चले गये| उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
उपचार के दौरान विद्या प्रकाश की मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| लेकिन परिजनों नें आरोपियों की गिरफ्तारी ना होनें से शव लेनें से मना कर दिया| सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाल फतेहगढ़ हरी श्याम मौके पर पंहुचे और परिजनों को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शव लेनें को राजी हुए|

Most Popular

Recent Comments