परचून विक्रेता के घर फटी बैट्री,मकान क्षतिग्रस्त

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) भाजपा के पूर्व विधायक के आवास के निकट परचून विक्रेता के घर लगे इंवर्टर की बैट्री अचानक तेज धमाके साथ फट गयी| बैट्री फटनें से मकान क्षतिग्रस्त हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला निवासी पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक के आवास के निकट ही कैलाश पुत्र चहेते का घर है| कैलाश परचून की दुकान खोले हैं | वह परिवार के साथ नीचे थे, वहीं दूसरी मंजिल पर उनका इंवर्टर बैट्री लगी थी| अचानक तेज आबाज के साथ इंवर्टर की बैट्री फट गयी| जिससे ऊपरी मंजिल का मकान क्षतिग्रस्त हो गया| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच की| धमाके के बाद बैट्री दूर जा गिरी|