फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) लोकसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों के जिन चुनाव कार्यालय पर हर समय सैकड़ों समर्थक नजर आते थे, वहां मतदान खत्म होने के बाद आज सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है और अब कुछ व्यक्ति ही बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं प्रत्याशियों ने भी कठिन परिश्रम व लंबी भागदौड़ के बाद राहत की सांस ली है। मतदान से पूर्व पूरे दिन की प्रक्रिया यहीं से शुरू हुआ करती थी, लेकिन अब यहां दो-चार समर्थक ही बैठे हैं, जो मतदान को लेकर चुनावी समीकरण जुटा रहे हैं।
बतादें कि फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार सांसद बनने के लिए आठ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 59.06 फीसदी मतदान करने वाले मतदाता ईवीएम में बंद कर चुके हैं। चुनाव प्रचार मे दम खम दिखाने वाले प्रत्याशी व समर्थक अब जीत हार के गुणा-गणित में सक्रिय हो गए हैं। अब लोग प्रत्याशियों के जीत हार की अटकलें लगाते दिख रहें हैं।
भले ही चुनाव की वोटिग प्रक्रिया के साथ चुनावी प्रचार शोर थम गया है, लेकिन अब हर जगह चुनावी नतीजों का शोर सुनाई देने लगा है। हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है कि इस बार कौन होगा फर्रुखाबाद का भाग्यशाली विजेता। इसको लेकर जहां लोग अपने-अपने समर्थकों की जीत के दावों की झड़ी लगा रहे है, तो वहीं कई लोग कह रहे हैं कि इस बार हुई कम वोटिग और असमंजस बढ़ने के चलते गणित बिगड़ा हुआ है और लोग किसी भी तरफ करवट ले सकते हैं। इसके अलावा प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं।